Innovation » Hariyar School
हमर हरियर स्कूल-
विद्यालय में प्रवेश करते ही आंखो को अच्छा लगे, प्रांगण हरा-भरा और खिला-खिला लगे - इस उद्देश्य से ‘‘हमर हरियर स्कूल‘‘ कार्यक्रम रायपुर जिले के स्कूलों में चलाया जा रहा है। शालेय शिक्षक व छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय में पौधा रोपण करते हैं, बागवानी करते हैं तथा उसकी स्वयं ही देख-रेख करते हैं। कई विद्यालय औषधी, छायादार, फलदार पौधों का रोपण करके पर्यावरण बेहतर बनाते हुए बच्चों को जीवन का पाठ भी पढ़ाते हैं। आज बहुत सारे विद्यालय हरेभरे हो गए हैं तथा पढ़ने के लिए स्वस्थ वातावरण निर्मित कर रहे है। यह कार्य विद्यालय स्वयं के प्रबंधन से कर रहें हैं।