लईका मड़ई-
जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को अंतिम 02 कालखण्ड में लईका मड़ई का आयोजन किया जाता है। लईका मड़ई बालक, शिक्षक तथा पालकों के हुनर के अभिव्यक्ति का खुला मंच है। इसमें वे अपने साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं कौशल का प्रदर्शन करते हैं। जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। साथ ही साथ सप्ताह भर के क्रिया कलापों के आधार पर सप्ताह का सितारा (ैजंत व िजीम ॅममा) घोषित किया जाता है। इस कार्यक्रम से शाला में समुदाय की सहभागिता बढ़ी है, फलस्वरूप विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में रचनात्मक गतिविधि बढ़ी है। व्यावसायिक व्यक्तियों के प्रदर्शन से विद्यार्थियों में कौशल विकास हो रहा है। चुंकि लईका मड़ई अभिव्यक्ति का खुला मंच है, अतः राज्य के सभी स्कूलों में शनिवार को आयोजित किया जाना लाभप्रद होगा। यह सामुदायिक सहभागिता का अच्छा उदाहरण है।